साउथ अफ्रीका का बड़ा फैसला,AUS के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Updated: Sun, Feb 23 2020 14:39 IST
Google Search

23 फरवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इसकी पुष्टि की। टेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन के चोटिल होने के कारण बोर्ड ने यह फैसला लिया है। 

बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मेडिकल टीम की निगरानी में थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में क्लासेन के सीधे कुल्हे में चोट लग गई थी। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा है कि,बावुमा और क्लासेन का इलाज जारी है और दूसरे मुकाबले से पहले फिर से आश्वस्त किया जाएगा।हेंड्रिक्स पहले ही साउथ अफ्रीका टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने शनिवार को टीम के साथ ट्रेनिंग भी की। 

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 रविवार (23 फरवरी) को खेला जाएगा। मेजबान साउथ अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें