दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को भारत के खिलाफ ना खेलने का दुख

Updated: Sat, Jul 23 2016 18:33 IST

 23 जुलाई,लंदन (CRICKETNMORE)। एतेहासिक लॉर्ड्स मैदान मे इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शानदार जीत के हीरो रहे पाक लेग स्पिनर यासिर शाह ने कहा है कि उन्हें वर्ल्ड टी20 में ना खेल पाने का आज भी मलाल है और खासतौर पर भारत के खिलाफ नहीं खेलने का अफसोस जताया। यासिर को आईसीसी ने डोप टेस्ट में फेल होने के चलते तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। जिसके कारण वह भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नही ले पाए थे।  ब्रेकिंग: रातों- रात धोनी के चहेते क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा फैसला

एक मशहूर वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार यासिर शाह ने मलाल जताया है और कहा, "ये निराशाजनक था, अनजाने में हुई की एक छोटी सी ग़लती की वजह से। इसके लिए मैं हमेशा अपने आप को ज़िम्मेदार ठहराउंगा। खासकर भारत के खिलाफ ना खेल पाने का मुझे बहतु मलाल है।  क्रिकेट के मैदान पर घटा यह अजीबो- गरीब घटना, देखिए वीडियो

मैं ईडन गार्डन में भारत के ख़िलाफ़ हुए उस मुकाबले को देख रहा था जो स्पिन की मददगार पिच पर हो रहा था। अश्विन की पहली ही गेंद ने ज़बर्दस्त टर्न लिया था, उस मुकाबले को देखकर मुझे इतना अफसोस हुआ कि मैं उस रात सो नहीं पाया। मैं अपने आप को कोस रहा था, लेकिन हम गलतियों से ही सबक सीखते हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें