Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर घटा यह अजीबो- गरीब घटना, देखिए वीडियो

23 जुलाई, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसी घटना होती है जिससे क्रिकेट फैन्स हमेशा खुशी से झुम जाते हैं। लेकिन हाल ही में गुजरे मंगलवार यानि 19 जुलाई को एक ऐसी घटना क्रिकेट के मैदान पर घटी है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 23, 2016 • 16:47 PM
जब विरोधी विकेटकीपर ने बल्लेबाज को हिट विकेट होने से बचाया
जब विरोधी विकेटकीपर ने बल्लेबाज को हिट विकेट होने से बचाया ()
Advertisement

23 जुलाई, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसी घटना होती है जिससे क्रिकेट फैन्स हमेशा खुशी से झुम जाते हैं। लेकिन हाल ही में गुजरे मंगलवार यानि 19 जुलाई को एक ऐसी घटना क्रिकेट के मैदान पर घटी है जिसपर विश्वास करना बेहद ही मुश्किल है। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

हुआ यूं कि नेटवेस्ट टी-20 बलास्ट टूर्नामेंट में नॉर्थहेम्पटनशायर और वारविकशायर के बीच मैच खेला जा रहा था। नॉर्थहेम्पटनशायर की बल्लेबाजी पारी के 14वें ओवर में नॉर्थहेम्पटनशा के बल्लेबाज कप्तान एलेक्स वाकेली एक गेंद को खेलने के क्रम में मिस कर गए। गेंद को खेलने के क्रम में एलेक्स वाकेली के हाथ से उनका बल्ला हाथ से छुट कर स्टंप पर जाकर गिरने लगा लेकिन इसी पल जबतक एलेक्स का बल्ला विकेट पर जाकर लगता उससे पहले ही वारविकशायर के विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने एलेक्स वाकेली को स्टंप आउट कराने के लिए  स्टंपिंग करने के लिए स्टंप को पहले ही गिरा दी। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

Trending


यह घटना इतनी तेजी से घटी कि अंपायर को भी समझ में नहीं आ रहा था कि एलेक्स स्टंप आउट हुए या फिर हिट विकेट हुए। फील्ड अंपायरों ने फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली। थर्ड अंपायर ने एलेक्स को नॉट आउट करार दिया क्योंकि हिट विकेट होने से पहले ही विकेटकीपर ने स्टंप गिरा दी थी।

थर्ड अंपायर के इस फैसले से वहां मौजूद सभी क्रिकेटर्स से लेकर दर्शक भी खुशी से झुम उठे। खासकर फील्डिंग करने वाले के लिए बेहद ही निराशा भरा रहा क्योंकि यदि मथ्यू वेड हड़बड़ी में एलेक्स को स्टंप करने की कोशिश नहीं करते तो एलेक्स हिट विकेट हो जाते।

यहां देखिए वीडियो जब विकेटकीपर ने बल्लेबाज को आउट होने से बचाया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement