शोएब बशीर के बाद रेहान अहमद के वीज़ा में दिक्कत, एयरपोर्ट पर दो घंटे तक गया रोका

Updated: Tue, Feb 13 2024 11:32 IST
Image Source: Google

भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए वीज़ा संबंधित परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शोएब बशीर वीजा संबंधित देरी के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे और अब तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद को सोमवार, 12 फरवरी को राजकोट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।

रेहान के पास भारत में सिंगल एंट्री वीजा था और इसीलिए उन्हें राजकोट हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे तक रोके रखा गया। इंग्लिश टीम तीसरे टेस्ट से पहले अबू धाबी में आराम करने के लिए गई थी और इस सीरीज से पहले भी पूरी टीम अबू धाबी में ही ट्रेनिंग करके भारत आई थी लेकिन जब दोबारा इंग्लिश टीम भारत आई तो राजकोट हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रेहान को रोक दिया।

हालांकि, 15 फरवरी से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम अबू धाबी से राजकोट पहुंच गई है। गलत वीजा रखने के कारण हुई इस दिक्कत का संज्ञान इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने लिया है और जल्द ही इसका समाधान भी निकल जाएगा। जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, शोएब बशीर और जैक क्रॉली सहित इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी राजकोट पहुंचे। दोनों टीमें तीसरे टेस्ट से पहले कल अभ्यास करेंगी।

Also Read: Live Score

इससे पहले, युवा स्पिनर शोएब बशीर को हैदराबाद में मैच से पहले झटका लगा था क्योंकि वीजा जटिलताओं के कारण उन्हें इंग्लैंड लौटना पड़ा था। 11 दिसंबर, 2023 को अपने वीज़ा के लिए आवेदन करने और बाकी टूरिंग पार्टी को तुरंत मंजूरी मिलने के बावजूद, बशीर के आवेदन में देरी हुई। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को प्री-सीरीज़ कैंप के दौरान अबू धाबी में मामले को सुलझाने की उम्मीद थी, लेकिन अंततः आगे की कागजी कार्रवाई के लिए बशीर को वापस यूके भेजना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें