क्रिकेट जगत के लिए राहत भरी खबर, कोमा से बाहर आए वर्ल्ड विजेता Damien Martyn, हेल्थ पर मिली बड़ी अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। इंड्यूस्ड कोमा में रखे गए मार्टिन अब होश में आ चुके हैं और बातचीत करने में सक्षम हैं। उनके इस तेजी से रिकवर करने की पुष्टि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और महान बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने की है।
दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डेमियन मार्टिन को गोल्ड कोस्ट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती दिनों में उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा था। इस दौरान परिवार और क्रिकेट जगत में उनकी सेहत को लेकर चिंता का माहौल बना रहा।
पिछले 48 घंटों में मार्टिन की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है, जिसकी पुष्टि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कोड स्पोट्स से बातचीत में खुद की है। गिलक्रिस्ट के अनुसार, मार्टिन अब इलाज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और डॉक्टर जल्द ही उन्हें ICU से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं। इसे उनकी रिकवरी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि मार्टिन के परिवार का मानना है कि दुनियाभर से मिल रहे शुभकामनाओं और समर्थन का उनकी सेहत पर सकारात्मक असर पड़ा है। हालांकि डेमियन मार्टिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे और उनका इलाज जारी रहेगा, लेकिन उनकी हालत पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बताई जा रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
डेमियन मार्टिन का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4406 रन दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 5346 रन बनाए। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई नाबाद 88 रन की पारी आज भी याद की जाती है। इसके अलावा 2004 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 444 रन बनाकर वे प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी रहे थे।