WATCH: बार-बार हार से टूटी पाकिस्तान टीम, हारिस रऊफ बोले- लोग इंतजार करते हैं हमारी हार का

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। घर में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद, अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी हार का सिलसिला जारी है। टीम को पहले दो टी20 मुकाबलों में करारी हार मिली है और आलोचनाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।
दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, "अब पाकिस्तान में ये आम बात हो गई है कि खिलाड़ी चाहे जैसे भी खेलें, लोग बस बुराई करने के मौके ढूंढते हैं। लोग तो इंतजार करते हैं कि हम हारें और फिर ट्रोल करें।"
रऊफ का मानना है कि टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी वक्त और सपोर्ट की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बाकी देशों में यंगस्टर्स को 10-15 मैच खेलने का मौका मिलता है, लेकिन पाकिस्तान में शुरुआत से ही दबाव बना दिया जाता है।
VIDEO:
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर किया गया था। नई जिम्मेदारी सलमान अली आगा को सौंपी गई, लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं दिखा। पाकिस्तान टीम पहले मैच में क्राइस्टचर्च में और दूसरे में डुनेडिन में हार गई।
दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार किया। कीवी टीम ने 136 रनों का लक्ष्य 11 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।
अब पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा। अगर तीसरे टी20 में 21 मार्च को ऑकलैंड में हार होती है, तो सीरीज़ भी हाथ से निकल जाएगी।