आईपीएल 2018 के खत्म होते ही इस खिलाड़ी को मिलेगी भारतीय टीम में जगह

Updated: Sat, Apr 28 2018 17:09 IST
आईपीएल 2018 के खत्म होते ही इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी होगी ()

28 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 अपने चरम पर पहुंच चुका है। क्रिकेट फैन्स आईपीएल का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2018 में अबतक केवल भारतीय खिलाड़ियों को बोलबाला रहा है।

चाहे वो श्रेयस अय्यर हो, अंबाती रायडू हो या फिर ऋषभ पंत इन भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीेल 2018 में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को चकित कर दिया है।

ऐसे में अब नई खबर सामने आई है। खबर है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से आईपीएल 2018 में अपना जौहर दिखाने वाले अंबाती रायडू की भारतीय टीम में फिर से वापसी होगी।

गौरतलब है कि सीएसके  के लिए खेल रहे रायडू ने अपने परफॉर्मेंस से कमाल कर दिया है। इस समय सीएसके के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे खास बात अंबाती रायडू की बल्लेबाजी में ये है कि वो जो भी शॉट्स अपने बल्लेबाजी के क्रम में खेल रहे हैं वो कमाल रहा है और उनके हर एक शॉट्स ने उनका आत्मविश्वास दिखाई देता है।

सीएसके लिए आईपीएल 2018 में अबतक अंबाती रायडू ने 6 मैच में 283 रन बनाए हैं और साथ ही इस खबर को लिखे जाने तक रायडू आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाेले बल्लेबाज भी हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अंबाती रायडू की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है और कहा  है कि रायडू ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2018 में अंबाती रायडू की बल्लेबाजी बेहद ही खास रही है।

गौरतलब है कि रायडू ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू 2014 में किया था लेकिन अपनी जगह स्थाई करने में असफल रहे थे। लेकिन आईपीएल 2018 में अपनी परफॉर्मेंस से रायडू ने सभी दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

आपको बता दें कि सीएसके के कप्तान धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी रायडू की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के खत्म होने के बाद भारत की टीम जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाकर वनडे और टी- 20 सीरीज खेलेगी। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि अंबाती रायडू को एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें