इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत की ताऱीख का हुआ एलान, जानें कब होगा शुरू और क्यों ?

Updated: Fri, Jun 01 2018 13:38 IST
Reports suggest the start date of Indian Premier League 2019 (Twitter)

1 जून, (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बबने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खत्म हो गया। अभी इस टूर्नामेंट का खुमार लोगों के दिलों-दिमाग से उतरा भी नहीं कि आईपीएल 2019 की शुरुआत का भी खुलासा हो गया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार आईपीएल 2019 की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इस फैसले के पीछे कई कारण हैं, जिसमें सबसे बड़ा कारण है 2019 वर्ल्ड कप। 

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई 2019 से होगी और आमतौर पर आईपीएल का फाइनल भी इसके आसपास ही खेला जाता है। ऐसे में कई खिलाड़ी आईपीएल के 12वें सीजन में खेलने से इनकार कर सकते हैं। 

 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के आदेश के अनुसार आईपीएल फाइनल और किसी इंटरनेशनल सीरीज या टूर्नामेंट की शुरुआत की बीच में कम से कम 15 दिन का समय होना चाहिए। 

2019 के लोकसभा चुनाव

आईपीएल 2019 के जल्दी शुरु होने का कारण लोकसभा चुनाव भी हैं। आईपीएल के दौरान ही भारत में चुनाव भी होंगे। ऐसे में बीसीसीआई इसकी शुरुआत से पहले कई मैच खत्म करना चाहेगा। इसके अलावा यह सीजन दूसरे देश में भी हो सकता है। साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में साउथ अफ्रीका ने और 2014 में यूएई ने आईपीएल के शुरुआती मैचों की मेजबानी की थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें