'कंफ्यूज मत करो', बल्लेबाजी टिप्स देने पर कोच पर ही भड़के गुस्सैल विराट कोहली

Updated: Sat, Sep 18 2021 14:07 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

Reports: विराट कोहली ने घोषणा की है कि वह T20 विश्व कप के बाद भारत के T20 की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। कोहली के इस ऐलान के बाद से ही तरह-तरह की बातें छन-छनकर सामने आ रही हैं। द टेलीग्राफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा कि कई खिलाड़ी कप्तान कोहली के रवैये से खुश नहीं थे।

सूत्र ने कहा, ' विराट कोहली नियंत्रण खो रहे हैं। उन्होंने सम्मान खो दिया है और कुछ खिलाड़ियों को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा है। वह अब एक प्रेरणादायक लीडर नहीं है और वह खिलाड़ियों का सम्मान अर्जित नहीं कर पा रहे हैं। विराट कोहली से डील करने में कई साथी खिलाड़ियों के ही पसीने छूट गए हैं।'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी पता चला है कि विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बातें सुझाने के बाद नेट्स में एक कोच पर भी गुस्सा उतारा है। बल्ले से उनकी खराब फॉर्म ने भी इस मुद्दे को और उलझा दिया है। सूत्र ने कहा, 'कोहली के बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने से भी मामला उलझ गया है। हाल ही में, कोचों में से एक ने नेट्स पर कोहली को बल्लेबाजी में कुछ सुझाव दिया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

तब विराट कोहली ने यह कहते हुए पलटवार किया 'मुझे कंफ्यूज मत करो।' विराट कोहली का बरता उनके आक्रामक व्यवहार में दिख रहा था। बता दें कि विराट कोहली ने आनन-फानन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए T20 की कप्तानी छोड़ने के बारे में जानकारी दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें