एक मात्र टी- 20 से पहले कोहली को मिला झटका, वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों से पार पाना है मुश्किल
8 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक मात्र टी- 20 मैच जमैका में खेला जाना है। एक और जहां वेस्टइंडीज की टीम वनडे टीम की अपेक्षा बेहद ही मजबूत नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर भारत की टीम अपने प्लेइंग इलेवन को तैयार करने में लगी है।
BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर
अबतक भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 4 दफा वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतने में सफल रही है। इसके अलावा 2 मैच ही भारत की टीम जीत पाई है। आपको याद हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने ही भारत को साल 2016 टी- 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरा दिया था। इसके बाद अमेरिका में भी खेले गए टी- 20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराकर कमाल कर दिया था। ऐसे में भारत की टीम किसी भी तरह हार का बदला लेना चाहेगी।
कोहली के लिए सरदर्द साबित होगें ये वेस्टइंडीज खिलाड़ी►
क्रिस गेल, सैमुएल बद्री, कीरोन पोलार्ड, जेरोम टेलर, सुनील नरेन और कारलोस ब्रेथवेट जैसे खिलाड़ी के टीम में होने से भारत के लिए वेस्टइंडीज से टी- 20 में पंगा लेना आसान नहीं है। भारत की गेंदबाजों पर खासकर कारलोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों पर लगाम कसना होगा।
BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर
इसके अलावा भारत के बल्लेबाजों को सैमुएल बद्री और सुनील नरेन जैसे फिरकी गेंदबाज से बचकर रहना होगा। वनडे सीरीज के चौथे वनडे में जिस अंदाज में भारत की हार हुई थी उससे वेस्टइंडीज क्रिकेट को काफी बल मिला है। यानि 9 जुलाई को होने वाला टी- 20 बेहद ही रोमांचक होने वाला है।