ऋचा घोष के बारे में बात करना जरूरी है, 'ये छोरी किसी छोरे से कम ना है',
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 7 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर ली है।इस दौरे पर अब तक खेले गए चार मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के मुकाबले 21 साबित हुई है। हालांकि, अगर आप इस सीरीज को याद करेंगे तो भारत की ऋचा घोष का जिक्र एक बार नहीं बल्कि बार-बार होगा। इस सीरीज में असली मायनों में अगर टीम इंडिया के लिए कोई लड़ता दिखा है तो वो ऋचा घोष हैं। इसलिए इस आर्टिकल में उनके बारे में बात करना जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में भी ऋचा घोष भारत के लिए अंत तक लड़ती रही लेकिन दुर्भाग्य से वो भारत को जीत ना दिला पाईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया को 189 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पिछड़ती हुई दिख रही थी लेकिन ऋचा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया। ऋचा ने 19 गेंदों की अपनी पारी में 210 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 40 रन बना दिए।
इन 40 रनों की पारी में ऋचा ने 19वें ओवर में तो जमकर गदर मचाया। भारत को आखिरी दो ओवर में 38 रन चाहिए थे और यहां से लग रहा था कि जीत का कोई मौका नहीं है लेकिन ऋचा ने 19वें ओवर में 2 छक्कों समेत 17 रन बटोरकर मैच के रोमांच को और बढ़ा दिया लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय टीम 7 रन दूर रह गई। ये मैच तो बेशक ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया लेकिन मैच खत्म होते-होते ऋचा घोष का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर था। जिस तरह से ऋचा आखिरी ओवरों में लंबे-लंबे छक्के लगा रही हैं, वो आने वाले समय में भारत के लिए एक बड़ी फिनिशर साबित हो सकती हैं।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
अगर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इन 4 टी-20 मैचों के आंकड़ों पर आप नजर दौड़ाएंगे तो आप भी कहेंगे कि ये छोरी किसी भी छोरे से कम ना है। ऋचा ने इन चार मैचों में कुल 54 गेंदें खेली हैं और इन 54 गेंदों में उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के देखने को मिल चुके हैं। उनकी पिछली चार पारियां 36(20), 26*(13), 1(2) & 40*(19) ये बताने के लिए काफी हैं कि एक सुपरस्टार आने वाले समय के लिए तैयार हो रहा है। ऋचा का स्ट्राइक रेट तो भारतीय पुरुषों की टीम को भी टक्कर दे रहा है और 2022 में पांच या उससे ज्यादा बार बल्लेबाज़ी करते हुए ऋचा घोष का स्ट्राइक रेट सिर्फ सूर्यकुमार यादव से कम है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋचा घोष कितने कमाल के फॉर्म में हैं। हम भारतीय क्रिकेट के फैन होने के नाते यही दुआ करते हैं कि ऋचा ऐसे ही धमाल मचाती रहें और भारतीय महिला क्रिकेट का नाम रौशन करती रहें।