VIDEO: WPL में विकेट के पीछे Richa Ghosh का कमाल, स्टंपिंग देख फैंस को आई धोनी की याद
महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में ऋचा घोष ने विकेट के पीछे कमाल कर दिखाया। मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान ऋचा की फुर्तीली स्टंपिंग ने सभी को हैरान कर दिया। वहीं, इस स्टंपिंग ने फैंस को एमएस धोनी की याद दिला दी।
महिला प्रीमियर लीग 2026 के ओपनिंग मैच में शुक्रवार, 09 जनवरी को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में एक खास पल देखने को मिला। आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष ने अपनी तेज़-तर्रार स्टंपिंग से मैच में रोमांच भर दिया और इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को 4 रन पर ही पवेलियन भेज दिया।
MI vs RCB: WPL 2026 Live Score
यह वाकया मुंबई इंडियंस की पारी के सातवें ओवर में हुआ, जब नादिन डी क्लार्क गेंदबाज़ी कर रही थीं। स्ट्राइक पर मौजूद साइवर-ब्रंट ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर सीधे विकेटकीपर ऋचा घोष के पास चली गई। ऋचा ने पलक झपकते ही गेंद पकड़ी और बेल्स उड़ा दीं। रिप्ले में साफ दिखा कि साइवर-ब्रंट क्रीज़ से बाहर थीं, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया।
इस शानदार स्टंपिंग के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर फैंस ने ऋचा घोष की खूब तारीफ की। कई लोगों को उनका यह अंदाज़ पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला गया, जो ऐसे ही मौकों पर विकेट के पीछे अपनी फुर्ती दिखाते रहे हैं।
VIDEO:
मैच की बात करें तो आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि बाद में निकोला केरी (29 गेंदें, 40 रन) और सजीवन सजना (25 गेंदें, 45 रन) के बीच 5वें विकेट के लिए 49 गेंदों में 82 रन की अहम साझेदारी देखने को मिली, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए।
आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सैका इशाक।
Also Read: LIVE Cricket Score
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।