VIDEO: ऋचा घोष बीच मैदान बनीं जिमनास्ट, छोड़ा कैच लेकिन SWAG से किया रनआउट
Womens Big Bash League 2021: महिला बिग बैश लीग 2021 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेल गए मैच के दौरान हरिकेंस की तरफ से खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी ऋचा घोष ने शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए बल्लेबाज को पलक झपकते ही रनआउट कर दिया।
5वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज सोफी मोलिन्यूक्स ने हवा में शॉट खेला। गेंद 30 गज के दायर को बामुश्किल पार की थी। ऐसे में गेंद काफी देर हवा में थी ऋचा घोष गेंद की ओर दौड़ी लेकिन उसे पकड़ने में कामयाब ना हो सकीं। ऋचा घोष गेंद से थोड़ा दूर रह गई थीं। बल्लेबाज ने 2 रन लेने की सोची लेकिन यहां उससे गलती हो गई।
ऋचा घोष ने SWAG दिखाया आंखों में काला चश्मा और दोनों पैरों पर जमीन पर बैठीं घोष ने अपने बुलेट थ्रो से विकेट को उड़ा दिया। बल्लेबाज रनआउट हो गईं और मैदान में देखने को मिली ऋचा घोष की फुर्ती और शानदार फील्डिंग। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने छोटी मगर आकर्षक पारी खेली। ऋचा घोष ने 14 गेंद पर 21 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके जमाए। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से इस मुकाबले की जीतने में कामयाबी पाई। रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।