Richa Ghosh ने की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, बोली- 'RCB नहीं, तो ये टीम जीतेगी WPL 2026 का टाइटल'
भारत में महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन (WPL 2026) शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार, 9 जनवरी से होगा जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है इस रोमांचक टूर्नामेंट के शुरू होने पहले RCB की विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने WPL 2026 को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
RCB नहीं, तो ये टीम जीतेगी टूर्नामेंट: 22 साल की ऋचा घोष ने भविष्यवाणी की है कि साल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम WPL का टूर्नामेंट जीत सकती है। वो बोलीं, "पहले मैं खुद की टीम आरसीबी का नाम लूंगी। आरसीबी की टीम को छोड़कर, यूपी ने अच्छी टीम बनाई है तो यूपी भी टूर्नामेंट जीत सकती है। उनका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है।"
इसके अलावा ऋचा घोष ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में ODI वर्ल्ड कप जीता, उनमें से WPL 2026 में सबसे शानदार प्रदर्शन वो खुद और उन्हीं की टीम की कैप्टन स्मृति मंधाना करेंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक भविष्यवाणी कर दी कि WPL के सीजन के पहले मैच में RCB की टीम मुंबई की टीम को धूल चटाएगी और वो ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारेंगी।
स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋचा घोष का ये 1 मिनट 26 सेकेंड का पूरा वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी स्क्वाड: स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), कुमार प्रथ्योषा (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रेमा रावत, सयाली सतघारे, नादिन डे क्लार्क, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, दयालन हेमलता।