Ashes: पिंक बॉल टेस्ट की शाम चोटिल हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन करेंगे गेंदबाजी

Updated: Wed, Dec 15 2021 12:41 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से खेला जाना है। यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा, यानी सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट मैच होगा। शुरू हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण बाहर हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि झाय रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल किया गया है। ब्रिसबेन के गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में नौ विकेट से आस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट से पहले टीम में झाय रिचर्डसन और माइकल नेसर के बीच चयन को लेकर संदेह बना हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संदेह को दूर करते हुए कहा कि झाय रिचर्डसन हेजलवुड की जगह डे-नाइट टेस्ट में खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस ने टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर पर भी बात करते हुए कहा है कि वह प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल हैं। मंगलवार शाम तक चोट के कारण टीम में उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था, लेकिन वह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। बता दें कि उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार 94 रन की पारी खेली थी।

जानकारी के लिए बता दें कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट झाय रिचर्डसन के लिए उनके करियर का तीसरा टेस्ट मैच होगा। रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई के लिए अब तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया इलेवन: मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क , नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें