ENG vs AUS, 2nd Test: रिकी पोंटिंग ने चुनी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, मोईन अली हो सकते हैं बाहर

Updated: Sat, Jun 24 2023 17:26 IST
Image Source: Google

एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेजबान टीम इंग्लैंड एजबेस्टन में मिली हार के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे है। ऐसे में अब उनकी निगाहें लॉर्ड्स टेस्ट किसी भी हाल में जीतने पर टिकी होंगी। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

ऑस्ट्रेलिया का यह महान खिलाड़ी इंग्लिश ऑलराउंडर की इंजरी के कारण चिंतित है। पोंटिंग का मानना है कि एजबेस्टन टेस्ट के दौरान मोईन को हुई इंजरी के बाद अब वह शायद ही लॉर्ड्स टेस्ट का हिस्सा बन सकेंगे, ऐसे में अब इंग्लिश टीम उनकी लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर लियाम डॉसन को टीम में शामिल कर सकती है।

इसके अलावा पोंटिंग ने कहा बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम के पास तेज गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरने का भी विकल्प रहेगा। ऐसे में जो रूट टीम के लिए एक स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं। वह एक बार में 13 से 14 ओवर फेंकने की काबिलियत रखते हैं।

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली उंगली में गंभीर रूप से छाले पड़ने के बाद काफी परेशान नज़र आए थे। मोईन अली की समस्या पर ECB ने करीब से नज़रे बनाई हुई है। अगर मोईन लॉर्ड्स टेस्ट के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में इंग्लिश टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मेजबान टीम में मोईन अली की समस्या को देखते हुए स्पिन गेंदबाज़ रेहान अहमद को भी जोड़ लिया गया है।

Also Read: Live Scorecard

रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए चुनी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें