धोनी से विवाद औऱ होटल रूम के कारण सुरेश रैना ने छोड़ा IPL, श्रीनिवासन बोले नहीं मिलेगी 11 करोड़ सैलरी

Updated: Mon, Aug 31 2020 09:02 IST
Suresh Raina and MS Dhoni (Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर हो जाने बाद टीम मैनेजमैंट और फैंस को झटका लगा है। अब उनके बाहर होने के पीछे एक बड़ी चौका देने वाली वजह सामने आई है।

अपने होटल रूम से नाखुश सुरेश रैना और चेन्नई टीम के मैनेजमेंट के बीच अनबन हो गई जिसके बाद उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया।

दरअसल रैना को चेन्नई की मैनेजमेंट ने दुबई के होटल में जो रूम दिया था वो उससे खुश नहीं थे। उन्हें भी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़ी बालकनी वाला कमरा चाहिए था। 

ऐसा माना जा रहा है कि 21 अगस्त को दुबई पहुंचने के बाद से ही रैना को कोरोना के लिए बनाएं गए वहां के सख्त नियम और बीयो-सिक्योर बबल से परेशानी हो रही थी और जब 28 अगस्त को यह खबर आई कि चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 सदस्यों को कोरोना हो गया है तो रैना खुद को वहां और असहज महसूस करने लगे और अंत में आईपीएल ना खेलने का निर्णय लिया।

खबरों के अनुसार का रैना का कप्तान धोनी से भी विवाद हुआ। कैप्टन कूल ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी औऱ वापस भारत लौट आए। 

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन आउटलुक से बातचीत में कहा, " क्रिकेटर तनुक मिजाज होते है...जैसे पुराने जमाने के अभिनेता हुआ करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स एक परिवार की तरह है और कुछ सीनियर खिलाड़ी इसके साथ हमेशा रहे है।"

श्रीनिवासन ने आगे कहा, " अगर आप इक्छुक या खुश नहीं हो तो वापस चले जाओ। मैं किसी को भी कोई चीज करने के लिए दबाव नहीं देता हूँ... बहुत बार सफलता आपके दिमाग पर चढ़ जाती है।"

उन्होंने कहा कि उनकी बात कप्तान धोनी से भी हुई है और उन्होंने कहा है कि अगर टीम में कोरोना के केस और भी बढ़ते है तो फिर भी चिंता की कोई बात नहीं है। धोनी ने सारे खिलाड़ियों से जूम पे वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की है और उन्हें खुद को सुरक्षित रखने की बात कही है।

श्रीनिवासन ने बताया चेन्नई मैनेजमेंट में इतना सब होने के बावजूद धोनी बिल्कुल शांत और धैर्य बनाकर है और अपने साथी खिलाड़ियों को दिलासा दे रहे है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कह दिया कि छोड़कर जाने के चलते इस सीजन के लिए रैना को मिलने वाली 11 करोड़ सैलरी, अब उन्हें नहीं मिलेगी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें