जसप्रीत बुमराह के भारत की टेस्ट टीम के सिलेक्शन पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 28 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट टीम में शामिल होने का सबसे सही समय है। बुमराह सीमित ओवरों में पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 

शास्त्री ने बुमराह को सीमित ओवरों में मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया। 

भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रही है। दौरे का पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है। सीमित ओवरों में उन्होंने बताया है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके विपक्षी भी उनका सम्मान करते हैं।"

 

कोच ने कहा, "गुजरात के लिए भी, वह विरोधी टीम को परेशान कर देते हैं, उन्होंने पांच-छह बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। वह जल्दी सीखने वाले हैं और उनका आत्मविश्वास ऊंचा है, इसलिए उन्हें टीमें में शामिल करने का यह सही समय है।"

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन द्वारा लेग स्पिन सीखने के प्रयास की तारीफ की है। 

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह व्यक्तिगत तौर पर किया गया प्रयोग है। बल्लेबाज के तौर पर भी आपको अपनी बल्लेबाजी में कुछ जोड़ना चाहिए। वह अपने गेंदबाजी में कुछ जोड़ना चाहते होंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें