आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में चुने जानें पर भावुक हुए रिंकू सिंह, कहा- यह सपने जैसा ही है

Updated: Tue, Aug 01 2023 18:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उनके इस प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित था। उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है। इस साल सितम्बर में चाइना में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए उन्हें भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है। वहीं हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। वो आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते है। इस चीज को लेकर उन्होंने कहा है कि यह सब सपने जैसा ही है। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने कहा कि, "यह सपने जैसा ही है। मैं इतनी जल्दी जागना नहीं चाहता हूँ। यह एक अद्भुत एहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए आसान नहीं है। मैं बिल्कुल शून्य से इस लेवल तक पहुंचा हूं। मैं एक भावुक व्यक्ति हूं, और जब भी मैं अपने माता-पिता से बात करता हूं, तो हम रोने लग जाते हैं।"

25 वर्षीय बल्लेबाज ने सुर्खिया तब बटोरी जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। ये छक्के उन्होंने यश दयाल के ओवर में जड़े थे। इस छक्कों की मदद से वो क्रिकेट जगत में मशहूर हो गए थे। इन छक्कों को लेकर उन्हें कहा कि, "मैं छह साल से केकेआर के साथ हूं। शुरुआत में मुझे मौके मिले लेकिन मैं उन्हें भुनाने में असफल रहा। मैंने टीम के साथ अपने शुरुआती वर्षों के दौरान बहुत कुछ सीखा है। मैंने मुंबई में केकेआर अकादमी में अभिषेक नायर सर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की। वह सारी मेहनत रंग ला रही है।"

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया की कमान स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी, जो चोट के लंबे अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज में तिलक वर्मा, जितेश शर्मा को भी चुना गया है। इन खिलाड़ियों ने भी आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें