ऋषभ पंत 8 साल बाद खेलेंगे ये बड़ा टूर्नामेंट, लेकिन विराट कोहली-रोहित शर्मा की उपलब्धता पक्की नहीं
ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) सौराष्ट्र के खलाऱ 23 जनवरी के सौराष्ट्र के किलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे। DDCA सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार (14 जनवरी) को इसकी पुष्टि की। बता दें कि पंत ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2017-2018 के सीजन में खेले थे।
हालांकि विराट कोहली के खेलने को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, जो 2012 से दिल्ली के लिए कोई रणजी मैच नहीं खेले हैं। पंत और कोहली दोनों ही रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबलों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
शर्मा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “ हां पंत ने अगले रणजी मुकाबले के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, वह सीधा राजकोट में टीम के साथ जुड़ेंगे। "विराट कोहली के बारे में, हम चाहते हैं कि वह खेलें लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं आया है, जबकि हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है और इसलिए वह उपलब्ध नहीं हैं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद सुनील गावस्कर औऱ रवि शास्त्री ने भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, खासकर रोहित शर्मा और कोहली को।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी अपनी टीम पंजाब औऱ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की, लेकिन यह साफ नही है कि वह मुंबई के अगले रणजी मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।