41 मैचों में 150 डिसमिसल! Rishabh Pant ने गाबा टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे भारतीय विकेटकीपर
Rishabh Pant Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रविवार, 15 दिसंबर (मुकाबले के दूसरे दिन) को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया। दरअसल, यहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ा जिसके हाथ ही अब उनके नाम टेस्ट में 150 डिसमिसल हो गए हैं। यानी उन्होंने विकेट के पीछे 150 शिकार पूरे कर लिये हैं।
ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का विकेट के पीछे कैच पकड़कर 41 टेस्ट की 80 इनिंग में अपने 150 डिसमिसल पूरे किये हैं और ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के अलावा सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (90 टेस्ट मैचों की 166 इनिंग में 294 डिसमिसल) और सैयद किरमानी (88 टेस्ट मैचों की 151 इनिंग में 198 डिसमिसल) ही टेस्ट में भारत के लिए ये कारनामा कर पाए हैं।
टी20 फॉर्मेट में भी है विकेटकीपर ऋषभ पंत का जलवा
ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में आज भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बने हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वो पहले से ही इससे बड़ी उपलब्धि रखते हैं। दरअसल, पंत के नाम टी20 इंटरनेशनल में 76 मैचों की 62 इनिंग में 49 डिसमिसल है जिसके साथ वो भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 विकेट बने हुए हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी 98 मैचों की 97 इनिंग में 91 डिसमिसल के साथ टॉप पर हैं।
भारत के चौथे सबसे सफल विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत
Also Read: Funding To Save Test Cricket
27 वर्षीय ऋषभ पंत भारत के इतिहास के चौथे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। वो अब तक इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए विकेट के पीछे 147 मैचों की 164 इनिंग में 222 विकेट चटका चुके हैं। उनसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (538 मैचों की 608 इनिंग में 829 डिसमिसल), नयन मोंगिया (184 मैचों की 216 इनिंग में 261 डिसमिसल), और सईम किरमानी (137 मैचों की 199 इनिंग में 234 डिसमिसल) ही मौजूद हैं।