ऋषभ पंत ने बनाया गजब रिकॉर्ड, IPL में दिल्ली कैपिटल्स के ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Mar 28 2024 19:34 IST
Image Source: Twitter

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुरुवार (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 2024 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। 

 

बता दें कि 2016 में डेब्यू करने वाले पंत शुरू से ही दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। वह फ्रेंचाइजी के सबसे सफल खिलाड़ी हैं, उनके नाम 2856 रन दर्ज हैं। 

पंत आईपीएल इतिहास के सातवें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे पहले 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनसे पहले सुरेश रैना (CSK), हरभजन सिंह (MI), विराट कोहली (RCB), गौतम गंभीर (KKR), अंजिक्य रहाणे (RR), भुवनेश्वर कुमार (SRH) ने यह मुकाम हासिल किया था। 

गौरतलब है कि चोटिल होने के चलते पंत आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। इस मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों ने फिलहाल 1-1 मैच खेला है,टेबल में राजस्थान दूसरे औऱ दिल्ली आठवें स्थान पर है।

टीमें

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट

दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार

राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्टसब्स्टिट्यूट: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें