IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत की शानदार वापसी, चोट से उबरकर ठोका नाबाद अर्धशतक, इंडिया को दिलाई जीत की उम्मीद

Updated: Sat, Nov 01 2025 19:29 IST
Image Source: Google

India A vs South Africa A 1st Unofficial Test, Day 3 Highlights: इंग्लैंड में लगी चोट के बाद ऋषभ पंत ने दमदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच में तीसरे दिन दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। इंडिया ए साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी के 275 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है, और कप्तान पंत की नाबाद 64 रनों की पारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है।

बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। इंग्लैंड में पैर की चोट के कारण दो महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद, पंत ने शानदार वापसी करते हुए शनिवार (1 नवंबर) को मैच के तीसरे दिन 81 गेंदों में नाबाद 64 रन की दमदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने इंडिया ए को दूसरी पारी में मिले 275 रन के लक्ष्य की ओर मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (12), आयुष म्हात्रे (6) और देवदत्त पडिक्कल (5) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर 32/3 हो गया। इसी मुश्किल वक्त में कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर उतरे और राजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

पंत ने आते ही साउथ अफ्रीका ए के गेंदबाजों पर पलटवार किया। उन्होंने 8 चौके और 2 लंबे छक्के जड़ते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। पंत को 46 रन के निजी स्कोर पर टीआन वैन वूरन की गेंद पर कैच ड्रॉप होने का भी फायदा मिला। इसके बाद उन्होंने 65 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया।

दूसरी ओर राजत पाटीदार (28) ने भी कुछ उम्दा शॉट खेले, लेकिन वह अपनी पारी को लंबी नहीं खींच पाए और 77 रन की साझेदारी के बाद आउट हो गए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 39 ओवर में 119/4 रन बना लिए थे और जीत के लिए अब 156 रनों की जरूरत है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी 199 रन पर सिमट गई थी। ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4/26 और अंशुल कम्बोज ने 3/39 के आंकड़े दर्ज किए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

अब रविवार को मुकाबले का आखिरी दिन होगा और फैंस की निगाहें एक बार फिर ऋषभ पंत पर टिकी होंगी, जो अगर इसी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो इंडिया ए को एक यादगार जीत दिला सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें