अपने मां के बर्थडे पर शतक जमाकर ऋषभ पंत ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, जीता हर किसी का दिल
सिडनी, 4 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में नाथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलता हासिल हुईं। मिशेल स्टॉर्क ने एक विकेट लिया।
ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। पंत ने दोनों शतक विदेशी धरती पर जमाए हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर भी शतक जमाकर अपनी काबिलियित साबित की थी। देखिए वीडियो►
आपको बता दें कि ऋषभ पंत की मां का बर्थडे हैं और इस मौके पर शतक जमाकर ऋषभ पंत ने अपनी मां को याद किया।