सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Rishabh Pant, सचिन ने 200 टेस्ट में बनाया था ये रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 13 2024 13:32 IST
Image Source: AFP

India vs Australia 3rd Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा। 

सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका

ऋषभ अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे। सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं। पंत फिलहाल इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। पंत ने 40 टेस्ट की 70 पारियों मे 68 छक्के जड़े हैं। 

शिखर धवन से निकल सकते हैं आगे

पंत अगर 4 छक्के जड़ने में कामयाब होते होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़कर 12वें नंबर पर आ जाएंगे। पंत ने अभी तक 147 मैच की 163 पारियों में 138 छक्के जड़े हैं। वहीं धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 269 मैच की 288 पारियों में 141 छक्के जड़े हैं।

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पंत का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों मे 21.75 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए हैं। हालांकि गाबा में पंत ने एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 112 रन बनाए हैं। 2021 में गाबा में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें पंत ने नाबाद 89 रन की विजयी पारी खेली थी। 

गाबा टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें