एमएस धोनी से ऋषभ पंत की तुलना पर शिखर धवन ने रखी अपनी राय, कही ऐसी बात

Updated: Mon, Mar 11 2019 16:33 IST
Twitter

11 मार्च: मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच के 44वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर अगर ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे एश्टन टर्नर को स्टंप आउट करने का मौका नहीं गवांते चो शायद जीत टीम इंडिया के पाले में आती। पंत ने जब ये मौका छोड़ा उस समय टर्नर 38 रन बनाकर खेल रहे थे। जिसके बाद एश्टन ने 43 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सबसे बड़ी जीत दिलाई। 

पंत जब भी गलती कर रहे थे तब मैदान में मौजूद दर्शक धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे। मैच के बाद जब प्रैस कॉफ्रेंस में इस पर ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन से सवाल पूछा गया तो, उनका कहना था कि एमएस धोनी से पंत की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

धवन ने कहा, “आप माही भाई की तुलना पंत से नहीं कर सकते। धोनी ने बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला है,जबकि पंत एक युवा लड़का है। हमें उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखना होगा,वो एक अच्छा टैलेंट है।”

गौरतलब है कि धवन ने मोहाली वनडे में फॉर्म में वापसी करते हुए 143 रन की तूफानी पारी खेली थी। 17 पारियों के बाद उन्होंने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें