VIDEO ऋषभ पंत की इस बचकानी गलती के कारण बल्लेबाज आउट होकर भी नहीं हुआ स्टंप आउट, देखिए !
राजकोट, 7 नवंबर| भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। टी-20 में उनका यह 100वां मैच हैं।
दोनों टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश की टीम नई दिल्ली में खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
आपको बता दें कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से एक बचकानी गलती हो गई है। हुआ ये कि बांग्लादेश पारी के छठे ओवर में लिटन दास को युजवेंद्र चहल ने अपनी फ्लाइट गेंद पर फंसाकर स्टंप आउट करा दिया। लेकिन दुर्भाग्य से टीवी अंपायर ने रिप्ले में ऋषभ पंत की गलती पकड़ ली जिसके कारण लिटन दास स्टंप आउट होकर भी नॉट आउट करार दिए गए।
दरअसल ऋषभ पंत ने जब लिटन दास को स्टंप किया तो गेंद उन्होंने विकेट के आगे से पकड़ कर स्टंप पर लगाई थी जिसके कारण लिटन दास स्टंप आउट होने से बच गए।
नियम के अनुसार विकेटकीपर को स्टंप तभी करना है जब वो गेंद विकेट के पीछे से पकड़े हों लेकिन इस बचकानी गलती के कारण लिटन दास बाल- बाल बच गए। उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया।