ऋषभ पंत के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, बताया टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का मिश्रण
22 मई ,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने ऋषभ पंत को युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिश्रण बताया है औऱ उनके जीवन की एक घटना को अपने जीवन जैसा बताया है।
मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच आईपीएल 10 के फाइनल से पहले ऋषभ की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा “ वह एक स्पेशल टैलेंट हैं। मुझे उनमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और सुरेश रैना का मिश्रण दिखता है, जिस तरह से उनका सेटअप होता है और बल्ले का स्विंग होता है।“ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आगे पढ़ें: इमोशनल सचिन ने बताया ऋषभ पंत के जीवन की ये घटना मेरे साथ भी हुई
आपको बता दें कि आईपीएल से ठीक पहले ऋषभ पंत के पिता का देहांत हो गया था। लेकिन इतनी बड़ी क्षति के बावजूद उन्होंने आईपीएल में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 44 वर्षीय सचिन ने उनकी इस घटना की तुलना अपने 1999 वर्ल्ड कप के अनुभव से की।
इस बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा “ अगर आपके साथ ऐसा होता है तो फिर आकर खेल पर ध्यान लगाना कभी आसान नहीं होता। मैं समझता हूं क्योंकि मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं। 1999 वर्ल्ड कप के दौरान मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। पिता के देहांत के बाद मैं भी उस दौरान वर्ल्ड कप बीच में छोड़कर वापस भारत आया था और कुछ दिन बाद फिर वापस वर्ल्ड कप खेलने गया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मुश्किल से उबरना मुश्किल होता है और ये ऐसा दुःख है जिसकी कमी कभी भरी नहीं जा सकती। ऋषभ और उनके परिवार को पूरा श्रेय जाता है, क्योंकि ऐसे समय में सबसे ज्यादा साथ परिवार का ही लगता है।'
गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेली गई 43 गेंदों में 97 रन की पारी को सचिन ने आईपीएल के इतिहास के बेस्ट पारियों में से एक बताया। ऋषभ ने आईपीएल 10 में खेले गए 14 मैचों में 366 रन बनाए।