Rishabh Pant ने रचा इतिहास, Rohit Sharma का रिकॉर्ड तोड़ WTC में बने टीम इंडिया के 'सिक्सर किंग'

Updated: Sat, Jun 21 2025 10:48 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते शुक्रवार, 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 102 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का WTC में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन अपनी नाबाद 65 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े जिसके साथ ही अब ऋषभ टीम इंडिया के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने WTC में 35 मैचों की 61 इनिंग में 58 छक्के पूरे करते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के लिए WTC में 40 मैचों की 69 इनिंग में 56 छक्के जड़े।

ये भी जान लीजिए कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 54 टेस्ट की 96 इनिंग में 83 छक्के जड़े हैं।

बात करें अगर हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर ली। गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत:  यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें