Rishabh Pant ने इंग्लैंड में रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज़

Updated: Wed, Jul 23 2025 22:14 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Records: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल की और इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज कराया। भारत के लिए सीरीज 2-1 से पीछे होने की वजह से पंत की यह फॉर्म टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है। इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण कंडीशंस में पंत की यह उपलब्धि भारतीय फैंस के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है।

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने बुधवार, 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले विदेशी (विजिटिंग) विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए।

27 साल के पंत, जो इस समय इंग्लैंड में अपना 13वां टेस्ट खेल रहे हैं, को यह माइलस्टोन हासिल करने के लिए सिर्फ 19 रन चाहिए थे। उन्होंने भारत की पहली पारी के 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रायडन कार्स को छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल किया।

इंग्लैंड में विदेशी विकेटकीपरों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन

  • ऋषभ पंत (भारत) – 1000* रन
  • महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 778 रन
  • रॉड मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 773 रन

इतना ही नहीं, पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।

भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (टॉप-6)

  • सचिन तेंदुलकर – 1,575 रन (30 पारियां)
  • राहुल द्रविड़ – 1,376 रन (23 पारियां)
  • सुनील गावस्कर – 1,152 रन (28 पारियां)
  • विराट कोहली – 1,096 रन (33 पारियां)
  • केएल राहुल – 1,035 रन (25 पारियां)
  • ऋषभ पंत – 1,000* रन (24 पारियां)
Also Read: LIVE Cricket Score

पंत ने इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में नॉटिंघम में किया था और तब से लगातार शानदार पारियां खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। इंग्लैंड की स्विंग और सीमर-फ्रेंडली कंडीशंस में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर उनका यह कारनामा भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें