'भाई गंजे स्पिनर कहां हैं', 22 गेंदों में 4 रन बनाकर ट्रोलर्स का शिकार बने ऋषभ पंत

Updated: Mon, Jun 21 2021 10:11 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।

पंत ने अपनी पारी के दौरान 22 गेंदों का सामना किया और स्विंग और सीम होती गेंदों के सामने बेबस नजर आए। पंत की इस धीमी बल्लेबाज़ी को देखकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन का कहना है कि पंत सिर्फ स्पिनर्स के खिलाफ ही रन बना सकते हैं।

वहीं, एक और फैन ने पंत को ट्रोल करते हुए लिखा कि ये खिलाड़ी हमेशा आईसीसी के महत्वपूर्ण मुकाबलों में धोखा देता है। इसके अलावा और भी फैंस पंत पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। आइए देखते हैं कि पंत को किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें