भारत के पूर्व गेंदबाज रॉजर बिन्नी बोले, अगर केदार जाधव होते हैं बाहर तो इस खिलाड़ी को मिले वर्ल्ड कप में मौका

Updated: Thu, May 16 2019 13:38 IST
© IANS

16 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव के खेलने को लेकर संशय बरबरार है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए 22 मई को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। अगर तब तक केदार फिट नहीं होते तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। 

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज रॉजर बिन्नी का मानना है कि अगर केदार जाधव बाहर होते हैं तो उनकी जगह 21 वर्षीय ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। 

बिन्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “फिटनेस टीम इंडिया के प्रदर्शन में महत्वपर्ण साबित होगी। मैंने देखा केदार जाधव को लेकर संशय बरकरार है। अगर वह फिट नहीं होते तो मैं ऋषभ पंत के लिए जाउंगा। वह (पंत) उन खिलाड़ियों में से हैं जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़कर आपको मैच जीता सकते हैं।” 

 

बिन्नी ने पंत की बल्लेबाजी की ताऱीफ करते हुए आगे कहा,“ पंत 10 ओवर या आधे घंटे में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख पलट सकते हैं। अगर आपको बड़े खिताब जीतने हैं तो उनके जैसा कोई खिलाड़ी चाहिए। कभी शॉट चुनने में वह अपरिपक्वता दिखाते हैं। लेकिन कोई कैसे सिखता है। सिर्फ ज्यादा खेलकर टीम में अपनी जगह हासिल कर के।  

गौरतलब है कि चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप की टीम के ऐलान के बाद कहा था कि अनुभव के चलते ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें