ऋषभ पंत ने अपनी मां के बर्थडे पर किया इमोशनल मैसेज, पुरानी बातें लिखकर कही दिल जीतने वाली बात

Updated: Fri, Jan 04 2019 14:54 IST
Twitter

4 जनवरी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पहली पारी में शतक लगाने के साथ ऋषभ पंत ने बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं। पंत आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। 

स्कोरकार्ड

भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी 622 रनों पर घोषित कर दी। पंत ने इस पारी में 159 रन बनाए और वह नाबाद लौटे। 

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का यह रिकॉर्डतोड़ शतक उनकी मां के बर्थडे के दिन आया है। दूसरे दिन के खेल के बाद ऋषभ पंत ने अपनी मां के लिए ट्विट किया और पुरानी बातों को याद कर इमोशनल हुए।

ऋषभ पंत  ने अपनी मां के बर्थडे पर मैसेज किया और लिखा कि वो आप ही हो जिसने मेरे शुरूआती समय में काफी साथ दिया।

आपने मेरे लिए जो किया उसके लिए मैं आपको दिल से शुक्रिया कहता हूं। मैं आपने बहुत प्यार करता हूं। इस समय मैं आपका किस तरह से शुक्रिया अदा करूं मेरे पास कोई शब्द नहीं मिल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें