ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलना हुआ पक्का, दिनेश कार्तिक की होगी छुट्टी
14 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली पारी औऱ 159 रनों की करारी हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव संभव हैं।
तीसरे टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। कार्तिक पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। कार्तिक चार पारियों में सिर्फ 21 रन (0,21,1,0) ही बना पाए हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत जिस समय इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में व्यस्त था। उस समय ऋषभ नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे। ऐसे में उनको इस मुकाबले से ऋषभ का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होना पक्का मान जा रहा है।
बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंत की बल्लेबाजी औसत 54.50 है और एसेक्स के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा ऋषभ ने इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुए अनऔपचारिक टेस्ट मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली औऱ सुनील गावस्कर भी मांग कर चुके हैं कि कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में दिनेश की जगह ऋषभ को मौका देना चाहिए।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।