विराट कोहली का बुरा हाल, लेकिन ICC रैंकिंग में बुमराह, जायसवाल औऱ पंत ने मचाया धमाल

Updated: Wed, Jan 08 2025 14:34 IST
Image Source: Twitter

ICC Test Rankings: भारत-ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान और अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (8 जनवरी) को  खिलाड़ियों ताजा आईसीसी रैंकिंग जारी की। करियर बेस्ट 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं स्कॉट बोलैंड 29 स्थान ऊपर चढ़कर टॉप 10 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं। वह रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से नौवे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नंबर 2 पोजिशन हासिल कर ली है। 

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे। वहीं कमिंस ने 25 विकेट अपने खाते में डाले थे। 

वहीं सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 33 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत तीन स्थान ऊपर चढ़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रयान रिकेल्टन 48 स्थान ऊपर चढ़कर 55वें नंबर पर और कप्तान टेम्बा बावुमा नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। 

वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा गेंदबाजों की रैंकिंग पर नंबर 3 पर हैं। 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली 27वें नंबर पर औऱ शुभमन गिल 23वें नंबर पर और रोहित शर्मा 42वें नंबर पर हैं। पंत के अलावा टॉप 10 बल्लेबाजों में अन्य भारतीय यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 3 पर बने हुए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली एतेहासिल सीरीज जीत के हीरो रहे रहमत शाह 26 वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं 2021 के बाद पहला टेस्ट खेलने वाले राशिद खान बड़ी छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 54वें नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें