वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर ऋषभ पंत, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास

Updated: Sun, Jul 20 2025 15:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत शानादर फॉर्म में नजर आए हैं और वो चाहेंगे कि मैनचेस्टर टेस्ट में भी अपना ये फॉर्म जारी रखें। पंत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चौथे टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ने के कगार पर हैं। पंत मौजूदा सीरीज़ में शानदार फॉर्म में हैं और तीन मैचों में 425 रन बनाकर अब तक इस सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

पंत का बल्ले से औसत 70.83 का रहा है और वो अब तक दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं। जैसे-जैसे चौथा टेस्ट नज़दीक आ रहा है, पंत एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं। वो टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ़ तीन छक्के दूर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

पंत पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ 46 मैचों में 88 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पंत ही सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वो सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ तीन छक्के दूर हैं। वीरू ने अपने करियर में 103 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं और पंत इस समय 88 पर हैं, ऐसे में उनके पास मैनचेस्टर में ही इस कीर्तिमान को अपने नाम करने का मौका होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। हालांकि, लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में लगी चोट के बाद, इस मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। पंत ने टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए अपनी उंगली में चोट लगा ली थी और बाकी मैच में उन्होंने दस्ताने नहीं पहने, उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपर के तौर पर स्टंप के पीछे उनकी जगह ली। इसलिए, चौथे टेस्ट मैच में पंत का खेलना संदिग्ध बना हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें