IPL 2018: ग्लेन मैक्सवेल के फ्लॉप होने के लिए कोच रिकी पोटिंग ने इस बल्लेबाज को ठहराया दोषी
नई दिल्ली, 22 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे वह निराश हैं।
इस सीजन में दिल्ली के कोच आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग का मानना है कि बाकी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मैक्सवेल का बल्ला शांत रहा।
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 684 रन बनाए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पोटिग के हवाले से लिखा है, "मेरा मानना है कि पंत जितने शानदार खेले उससे मैक्सवेल पर असर पड़ा है। मैंने मैक्सवेल को हमारी टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए रखा था। पहले मैच में वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे जिससे पंत को नंबर-4 पर खेलना पड़ा।"
उन्होंने कहा, "जब मैक्सवेल टीम में वापस आए तो उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। यह वो नंबर था जिस पर वो अमूमन बल्लेबाजी नहीं करते हैं।"
आस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान पोंटिंग ने कहा, "मैक्सवेल से मैंने कई बार बात की है। वह इस बात से निराश हैं कि वह अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए। वह शानदार खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है बस यह है कि उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा।"