VIDEO ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को असफल DRS लेने के लिए किया मजबूर, फिर कप्तान रोहित का रहा ऐसा रिएक्शन !

Updated: Mon, Nov 04 2019 11:32 IST
twitter

4 नवंबर। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था, जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारत से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने आठ रन के स्कोर पर ही लिटन दास (7) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सौम्या सरकार (39) और मोहम्मद नईम (26) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला।

जब ऋषभ पंत ने डीआरएस लेने के लिए रोहित शर्मा को किया मजबूर तो रोहित का रहा ऐसा रिएक्शन►

 

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा डीआरएस लेने में गलती करते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं जब बांग्लादेश पारी के 10वें ओवर में सौम्या सरकार युजवेंद्र चहल की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में गई जिसके बाद पंत ने कैच की अपील की। अंपायर ने ऋषभ पंत की अपील को ठुकरा दिया।

जिसके बाद ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के पास गए और उन्हें डीआरएस लेने के लिए मजबूर किया। ऐसे में रोहित ने ऋषभ पंत की बात को मानकर डीआरएस लेने का फैसला किया। लेकिन डीआरएस में साफ पता चला की गेंद बल्ले से लगकर ऋषभ पंत के पास नहीं गई है।

जिसके कारण टीवी अंपायर ने भी बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने अपना एक अहम रिव्यू गंवा दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा ऋषभ पंत को देखकर मुस्कुराने लगे तो वहीं ऋषभ पंत अपने माथे पर हाथ रखकर पछतावा करते नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें