पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, ऋषभ नहीं हैं वो खिलाड़ी

Updated: Sat, Apr 10 2021 07:24 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में छाए हुए है और हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा है। गौरतलब है कि जब से पंत ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और बाद में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमान किए है तब से उन्होंने अपने प्रसिद्धी में चार चांद लगाए है।

लेकिन अब ऋषभ पंत के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रैंड ईशा नेगी भी सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में ईशा से इंस्टाग्राम पर उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था।

सभी को यह उम्मीद थी कि ईशा इसके जवाब में ऋषभ पंत का नाम लेंगी लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए भारत के पूर्व कप्तान व महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया।

मजेदार बात यह है कि 10 अप्रैल को धोनी और पंत की टीम आईपीएल के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें