VIDEO: आउट या नॉटआउट, विवादित फैसले के बाद अंपायर से भिड़े रियान पराग

Updated: Thu, Apr 10 2025 10:55 IST
Image Source: Google

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने आसान सी जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच के दौरान एक विवाद भी तब देखने को मिला जब रियान पराग को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया। इसके बाद पराग अंपायर से भी बहस करते हुए नजर आए। 

ये घटना राजस्थान की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली जब कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर पराग को अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज अंपायर के फैसले से सहमत नहीं था और पराग ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। जब रिप्ले में देखा तो पता चल रहा था कि जब गेंद बल्ले के पास थी तभी बल्ला भी जमीन से कुछ संपर्क में आया था, लेकिन ऐसा होने से ठीक पहले स्निकोमीटर में स्निको नजर आया। नतीजतन, तीसरे अंपायर ने ऑन-फील्ड कॉल के साथ बने रहने का फैसला किया।

अंपायर के इस फैसले से रियान पराग काफी नाखुश हो गए और वो अंपायरों से बहस करने लगे और यहां तक ​​​​कि उन्होंने अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम में पटक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात की ये जीत मिलाकर उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। गुजरात के सबसे ज्यादा 8 पॉइंट्स हैं औऱ नेट रनरेट +1.413 है। वहीं, तीन मैच में तीन जीत के साथ दिल्ली की टीम नंबर 2 पर खिसक गई है। पांच मैच में तीसरी हार के साथ राजस्थान की टीम टेबल में सातवें नंबर पर ही बरकरार है। हालांकि, बड़ी हार के बाद राजस्थान का नेट रनरेट गिरकर -0.733 हो गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें