टीम इंडिया का ये बल्लेबाज तोड़ सकता है ब्रायन लारा का 400* रन का रिकॉर्ड,डेविड वॉर्नर ने की भविष्यवाणी

Updated: Sun, Dec 01 2019 16:56 IST
Google Search

एडिलेड, 1 दिसम्बर| टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वॉर्नर ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, "यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। हमारे यहां सीमा रेखा काफी लम्बी है और उसे पार करना कभी-कभी काफी मुश्किल होता है। जब थकान हावी होती है तो फिर हाथ चलाना मुश्किल हो जाता है।"

वॉर्नर ने कहा, "मैंने अंतिम क्षणों में उठाकर कुछ शॉट्स लगाने की कोशिश की क्योंकि मैं समझ रहा था कि मैं सीमा रेखा को चौके से अब पार नहीं कर सकता। मैं समझता हूं कि एक दिन मेरी नजर में एक खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ सकता है और वह खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा।"

वॉर्नर ने पहले टेस्ट में 154 रनों की पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 335 रन बनाए। यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च योग है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें