Headingley में राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ दिया गवास्कर-श्रीकांत का यह 39 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jun 20 2025 18:26 IST
Image Source: X

Yashasvi Jaiswal, KL Rahul Opening Partnership Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट में पहले दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस जोड़ी ने हेडिंग्ले में भारत की ओर से टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि राहुल 78 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दोनों ने मिलकर 91 रन जोड़ दिए  जो हेडिंग्ले में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

गवास्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा
1986 में सुनील गवास्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हेडिंग्ले टेस्ट में 64 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। ये रिकॉर्ड चार दशकों से भारत के नाम इस मैदान पर सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रूप में दर्ज था। लेकिन अब 2025 में जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

राहुल हुए आउट, लेकिन निभाई बड़ी भूमिका
केएल राहुल ने 78 गेंदों में 42 रन बनाए और नई गेंद के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर इंग्लिश पेस अटैक को थामे रखा। हालांकि ब्रायडन कार्स की गेंद पर वह कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम इंडिया मजबूत शुरुआत पा चुकी थी।

जायसवाल की संयमित बल्लेबाज़ी
दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल पूरी मजबूती से डटे रहे। उन्होंने 73 गेंदों में 41 रन बनाए और राहुल के साथ मिलकर साझेदारी को 91 तक पहुंचाया। जायसवाल की तकनीकी मजबूती और धैर्य ने टीम को शुरुआती झटकों से बचाया।

हेडिंग्ले में 50+ ओपनिंग स्टैंड
गवास्कर-श्रीकांत के अलावा हेडिंग्ले में भारत की ओर से किसी भी जोड़ी ने टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी नहीं की थी। राहुल-जायसवाल की जोड़ी यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय जोड़ी बनी। और रन के मामले में अब टॉप पर भी।

हेडिंग्ले में भारत की टॉप 5 ओपनिंग पार्टनरशिप्स (vs इंग्लैंड)

  • यशस्वी जायसवाल - केएल राहुल: 91 रन
  • सुनील गवास्कर - के श्रीकांत: 64 रन (1986)
  • फारुख इंजीनियर - रमेश सक्सेना: 39 रन
  • केएल राहुल - रोहित शर्मा: 34 रन
  • डीके गायकवाड़ - पंकज रॉय: 18 रन

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बता करें तो इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत ने पहले दिन के पहले सत्र में ठोस शुरुआत की। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी की। हालांकि सत्र के अंत में ब्रायडन कार्स ने राहुल (42) को आउट कर साझेदारी तोड़ी और फिर डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। लंच तक भारत ने 92/2 का स्कोर बना लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें