रोहित पौडेल ब्रिगेड ने रचा इतिहास, लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर नेपाल ने पाया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट
नेपाल की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिखाया। रोहित पौडेल की कप्तानी में टीम ने ओमान में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया और ईएपी क्वालिफायर में अपने चारों मैच जीतकर अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नेपाल के साथ ओमान ने भी टूर्नामेंट में जगह बनाई है, जबकि एक स्लॉट अब भी बाकी है।
नेपाल क्रिकेट टीम के लिए यह वक्त किसी सपने से कम नहीं है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह टीम ने अपने खेल का स्तर बढ़ाया है, उसका इनाम अब उन्हें मिल गया है। नेपाल ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया और ईएपी क्वालिफायर में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर 2026 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह नेपाल का लगातार दूसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा, क्योंकि इससे पहले टीम ने 2024 में कैरेबियन में हुए टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था।
रोहित पौडेल की अगुआई में नेपाल ने आईसीसी एशिया और ईएपी क्वालिफायर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते। कतर को 5 रन से, यूएई को 1 रन से, जापान को 5 विकेट से और कुवैत को 58 रन से हराया। इस जीत के साथ नेपाल ने सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट की टॉप तीन जगहों में अपनी जगह पक्की कर ली।
नेपाल की यह सफलता सिर्फ क्वालिफिकेशन तक सीमित नहीं है। हाल ही में टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ जीती थी जो देश के क्रिकेट इतिहास का ऐतिहासिक पल बन गया।
नेपाल के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे क्रिकेटिंग देशों में भी बड़ा जज़्बा और जुनून छिपा होता है और आने वाले वर्ल्ड कप में यह टीम कई दिग्गजों को चौंका सकती है।