VIDEO रोहित शर्मा नहीं खेल पाए टेस्ट सीरीज, लेकिन अपने फैन्स के लिए किया ऐसा काम !

Updated: Tue, Sep 03 2019 12:04 IST
Twitter

3 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दीसरा टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2- 0 से अपने नाम करने में सफल रही। भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 28 टेस्ट जीत का स्वाद चख लिया है।

इस टेस्ट सीरीज में 2- 0 से वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 पर 120 अंक के साथ पहुंच गई है। एक तरफ जहां भारतीय टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर जीत हासिल की तो वहीं दूसरी ओऱ भारत के हिट मैन को दोनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

एक तरफ फैन्स रोहित शर्मा को टीम में शामिल ना करने से खफा हैं तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा मैच ना खेलकर भी अपने अंदाज से दिल जीतने का काम करते हुए नजर आए।

हुआ ये कि जब भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया तो उसके बाद हिट मैन ने दर्शक दिर्घा में बैठे अपने फैन्स को ऑटोग्रॉफ देने के लिए खुद ही दर्शक दिर्घा में चले गए और अपने हर एक फैन्स को ऑटोग्रॉफ देकर उन सभी फैन्स का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं अपने दो फैन को रोहित शर्मा ने अपने पास बुलाकर काफी देर तक बात भी की।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें