विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलेंगे डोमेस्टिक क्रिकेट! ऐसे होगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी
हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये बयान दिया था कि जो भी भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिससे पहले टीम इंडिया के नामी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते नज़र आ सकते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दलीप ट्रॉफी का आगामी सीजन एक नए फॉर्मेट में खेला जाएगा और क्योंकि अब टीम इंडिया को लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना है इसलिए बीसीसीआई चाहती है कि टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध रहें। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, और कुलदीप यादव को भी खेलने के लिए कहा गया है।
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम, ईशान किशन की होगी वापसी
ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ बीसीसीआई भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलता देखना चाहती है वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। बात करें अगर विराट और रोहित की तो फिलहाल ये भी साफ नहीं हुआ है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खेलेंगे या फिर 12 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे राउंड में।
हालांकि ईशान किशन से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। ईशान किशन का दलीप ट्रॉफी में सेलेक्शन हो सकता है। वो फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं, लेकिन अगर वो घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की दलीप ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
खबरों के अनुसार दलीप ट्रॉफी के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन पैनल चार टीम इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी का चयन करेगी, जो कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के मुकाबला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाएंगे और क्योंकि अब बड़े खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं इसलिए बीसीसीआई बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी टूर्नामेंट का एक राउंड रखने की योजना बना रही है।