AFG टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, रोहित-विराट की होगी वापसी!
इस साल के मध्य में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कैसी दिखेगी ये फिलहाल कोई नहीं जानता है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली इस इवेंट में खेलेंगे या नहीं और इस सवाल का जवाब हमें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से ही मिल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है और भारतीय फैंस की निगाहें इसी बात पर होंगी कि क्या रोहित और विराट इस सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं। अगर रोहित और विराट इस सीरीज में शामिल होते हैं तो इससे ये साफ हो जाएगा कि वो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे।
इन सभी चर्चाओं के बीच, कल एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि रोहित और विराट टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक हैं। ऐसे में रोहित और कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, ये देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन और जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन का चयन होता है या नहीं। यशस्वी जयसवाल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और कुछ अन्य खिलाड़ी भी दिए गए मौकों को भुनाने की कोशिश करेंगे।
दो राष्ट्रीय चयनकर्ता, शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला, पहले से ही केप टाउन में हैं और न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान उनके अध्यक्ष अजीत अगरकर भी शामिल होंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की घोषणा से पहले खिलाड़ियों और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक होने वाली है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की टीम की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।