रांची में दिखी Rohit और Virat की जोड़ी, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले नेट्स में जमकर बहाया पसीना; VIDEO
भारत साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को भुलाने की कोशिश में है, और अब वनडे में वापसी की उम्मीदें फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर आ टिकी हैं। दोनों दिग्गज रांची में पहले वनडे से पहले प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम है, खासकर तब जब गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं।
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। रांची में रविवार (30 नवंबर) को खेले जाने पहले मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी नेट्स में जमकर मेहनत करती दिखी। दोनों ने करीब सेशंस में लंबा समय बिताया और खूब शॉट्स का अभ्यास किया।
साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में जिस तरह हराया, उसने टीम को झकझोर कर रख दिया है। यही वजह है कि अब सबकी नज़रें वनडे टीम पर हैं, जहां रोहित और विराट की वापसी बड़ी सकारात्मक खबर है। टेस्ट हार के बाद कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में वनडे सीरीज जीतना टीम के लिए बेहद ज़रूरी हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम इंडिया काफी कमजोर दिखी थी, कई बल्लेबाज़ रन नहीं बना सके थे। लेकिन इस बार तस्वीर अलग हो सकती है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से टीम का हिस्सा हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर फिलहाल बाहर हैं, ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों पर ज़्यादा जिम्मेदारी होगी।
रांची में प्रैक्टिस के दौरान दोनों दिग्गजों ने काफी समय तक बल्लेबाज़ी की। गेंदबाजों के खिलाफ अपने शॉट्स को परखा, फुटवर्क को शार्प किया और लंबे सेशन में खुद को मैच मोड में लाने की कोशिश की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में केएल राहुल वनडे कप्तान के तौर पर टीम को लीड करेंगे। वहीं रोहित-विराट का अनुभव इस टीम के लिए सोने पर सुहागा है।