'रोहित और विराट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जरूर खेलेंगे', क्या DK की बात से सहमत हैं आप ?

Updated: Tue, Nov 21 2023 12:59 IST
'रोहित और विराट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जरूर खेलेंगे', क्या DK की बात से सहमत हैं आप ? (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद हर फैन यही जानना चाहता है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे या नहीं। ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है और चयनकर्ता भी लगातार युवा खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं ऐसे में टी-2- में इन दोनों के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है।

हालांकि, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जो कहा है वो भारतीय फैंस को जरूर राहत देगा। डीके का मानना है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जरूर खेलते हुए दिखेंगे। डीके ने ये बयान भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद दिया।

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, 'इस वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद खिलाड़ियों को उबरने में समय लगेगा। मुझे रोहित, विराट, शमी और बुमराह के लिए बुरा लग रहा है। रोहित ने आगे आकर टीम की अगुवाई की और विराट इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ये विराट और रोहित का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप था। ये इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है क्योंकि खिलाड़ी अभी दुखी हैं। विराट और रोहित 6 महीने बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए शानदार रहे हैं और अभी भी वो काफी योगदान दे सकते हैं।'

Also Read: Live Score

डीके के इस बयान से भारतीय फैंस को ये आश्वासन मिला है कि ये दोनों खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे लेकिन क्या विराट और रोहित भी यही सोच रहे हैं, ये बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि पिछले एक साल से युवा खिलाड़ी ही टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं और क्या ये दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों की जगह खुद खेलना पसंद करेंगे। ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आने वाला समय ही देगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें