IPL 2019: इशांत शर्मा ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा, 3 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Mon, Mar 25 2019 14:17 IST
© BCCI

25 मार्च,(CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत (नाबाद 78) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 37 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में गेंदबाजी से मुंबई की हार की नींव रखी इशांत शर्मा। 

3 साल बाद इशांत को मिला विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को आईपीएल मे 3 साल बाद विकेट मिला है। इससे पहले इशांत ने अपना आखिरी मैच 14 मई 2017 को खेला था। इस मैच में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। 2017 आईपीएल में खेले गए 6 मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। 2018 में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदा नहीं था।  लेकिन इस मुकाबले में इशांत ने रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की खतरनाक जोड़ी को पवेलियन भेजा। 

बता दें कि इशांत का आईपीएल का करियर का ज्यादा खास नहीं रही है। अब तक खेले गए 77 मैचों में उन्होंने सिर्फ 61 विकेट हासिल किए हैं। 

दिल्ली अपना अगला मुकाबला 30 मार्च को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें