India vs England: रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Jul 08 2022 08:41 IST
Image Source: Twitter

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (7 जुलाई) को साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित की कप्तानी में यह भारत की लगातार 13वीं जीत है। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। 

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड 2021 के बाद रोहित भारत के फुलटाइम कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ को क्लीन स्वीप किया। उन्होंने कुल 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 25 में जीत मिली है। 

इसके अलावा रोहित ने बल्लेबाजी में भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने बतौर कप्तान अपने एक हजार टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। रोहित बतौर भारतीय कप्तान सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हिटमैन सिर्फ 29 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली ने भारतीय टीम की कप्तान रहते हुए 30 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने 26 पारियों में कारनामा किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें